एक सप्ताह में उपायुक्त ने नहीं लिया संज्ञान तो मजबूरन उठाना पड़ेगा सख्त कदम: गुरलाल सिंह
- Knowledge is power
- The Future Of Possible
- Hibs and Ross County fans on final
- Tip of the day: That man again
- Hibs and Ross County fans on final
- Spieth in danger of missing cut
सिरसा। नगर परिषद में अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर लघु सचिवालय में करीब एक माह से धरनारत गुरलाल सिंह ने प्रशासन को चेताते हुए कहा है कि अगर एक सप्ताह में इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा। गुरलाल सिंह ने कहा कि उन्होंने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए धरना लगाया था, लेकिन धरना देने के बाद से शासन-प्रशासन की देख रेख में लगातार भ्रष्टाचार और अधिक बढ़ रहा है। इस मामले को लेकर वे जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता से भी मुलाकात कर ज्ञापन भी दे चुके हंै, लेकिन उन्हें बावजूद इसके इस गंभीर मुद्दे पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। शासन-प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लेने से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कहीं शासन-प्रशासन की छत्रछाया में तो भ्रष्टाचार का खेल नहीं चल रहा। गुरलाल ङ्क्षसह ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा शहर की कुछ कॉलोनियों को वैध करने की मात्र घोषणा ही की गई है, जबकि इस संबंधी अभी तक कोई लिखित में नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन यहां भी अधिकारियों ने अपनी पांचों ऊंगलियां घी में डूबोने के लिए इन अवैध कॉलोनियों में विकास कार्यों के टेंडर लगाकर काम शुरू कर दिया है, जिसमें से भ्रष्टाचार की बू साफ नजर आने लगी है। उन्होंने जिला उपायुक्त से सवाल करते हुए कहा कि अगर वो इस मामले में कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है तो ये बताया जाए कि वो अपनी फरियाद लेकर कहां जाएं, जहां से उन्हें न्याय मिल सके।