पुलिस मुठभेड़ में धर्मेंद्र सिंह उर्फ सोनू गिरफ्तार, 8 किलो हेरोइन मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर।।
पुलिस मुठभेड़ में धर्मेंद्र सिंह उर्फ सोनू गिरफ्तार, 8 किलो हेरोइन मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर।।


अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- नशे के खिलाफ जंग को लेकर पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मूड में नजर आ रही है। और पुलिस लगातार नशे की बड़ी खेप भी जब्त कर रही है। जिसके बाद कल अमृतसर पुलिस ने मेंटल कॉलेज के नजदीक से एक युवक को 8 किलो 8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। इस संबंध में अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। दूसरी ओर, आज हमने उन्हीं आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़ भी देखी है। जिसमें आरोपी धरमिंदर सिंह उर्फ सोनू घायल हो गया। इस संबंध में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस ने आरोपी धरमिंदर सिंह उर्फ सोनू से अन्य नशे की बरामदगी के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने नशे की खेप मजीठा वेरका बाईपास पर छिपाई है। पुलिस जब उसे मजीठा-वेरका बाईपास पर लेकर आई तो इस दौरान आरोपी धरमिंदर सिंह सोनू ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और उस पर गोली चलाने की कोशिश की। जब पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई तो गोली धरमिंदर सिंह उर्फ खुन के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल आरोपी धरमिंदर सिंह उर्फ सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तथा माननीय न्यायालय से पुनः रिमांड लेकर उससे और भी अधिक सख्ती से पूछताछ की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry