Haryana
Trending

झौरड परिवार बणी ने मिठनपुरा गौशाला कमेटी को दान की आटा पिसाई चक्की मशीन।।

झौरड परिवार बणी ने मिठनपुरा गौशाला कमेटी को दान की आटा पिसाई चक्की मशीन।।

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- खंड के गांव मिठनपुरा की निवासी किरण भांभू पुत्री रूपराम भांभू की शादी गत 21 मार्च 2025 को सुमित झौरड बृजलाल झौरड. निवासी बणी के साथ संपन्न हुई।लड़की के ससुराल सुमित पुत्र बृजलाल झौरड. परिवार बणी की ओर से श्री कृष्ण गौशाला मिठनपुरा को ₹20,000 की लागत सिंह आटा पिसाई चक्की मशीन दान की मैं ₹4100 का नगद आर्थिक रूप से सहयोग किया। जिससे समय पर पिसाई किया हुआ दाना व खाद्य सामग्री गौंवश को उपलब्ध होगी। मिठनपुरा गौशाला कमेटी ने बातचीत के दौरान बताया कि गेहूं बाजरी व अन्य खाद्यय सामग्री को पिसाई करवाने के लिए गौशाला को कोई एक्स्ट्रा खर्चा वहन नही करना पड़ेगा। श्री कृष्ण गौशाला की समस्त कमेटी वह ग्रामवासियों ने सुमित पुत्र श्री बृजलाल झौरड. व समस्त उनके परिवार का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। गौशाला कमेटी ने बातचीत के दौरान बताया कि निश्चित रूप से यह आटा पिसाई चक्की मशीन गौशाला मे आने से हर वर्ष लगभग 50 हजार से 60 हजार रुपए गेहूं बाजरी अन्य खाद्यय सामग्री को पिसाई में आने वाले खर्च की बचत होगी। वही समय पर पिसाई की गई खाद्य सामग्री दाने के रूप में गौंवश को मिलेगी।इस मौके पर मिठनपुरा गौशाला कमेटी ने समस्त ग्रामीणों ने झौरड. परिवार बणी का आभार धन्यवाद जताया। इस मौके पर गौशाला के पूर्व प्रधान धर्मपाल भांभू,कैसियर वेदपाल पूनिया,जगतार सिंह संरा,समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया,पूर्व सरपच रामलाल भांभू मनीराम,पृथ्वी सिंह,रूपराम भांभू,ताराचंद,अनिल कुमार,गौ सेवक गिरधारी व बलवीर सिंह मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button