Haryana
Trending

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम एक्शन मोड़ में घटिया सामग्री का प्रयोग करके बनाई जा रही सड़क।।

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम एक्शन मोड़ में घटिया सामग्री का प्रयोग करके बनाई जा रही सड़क।।

पलवल-(निकुंज गर्ग):- बता दे पलवल के गांव धोलागढ़ में नगर परिषद पलवल द्वारा 32 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल की सड़क बनाई जानी है। जिसका कार्य भी शुरू हो चुका है। इस सड़क को बनाने की लोगों की बेहद पुरानी मांग थी। जोकि अब पूरी होने जा रही है। सड़क के बनने से लोगों को काफी लाभ होगा और उनका आवागमन भी सुगम होगा। स्थानीय निवासी व भाजपा नेता हरेंद्र पाल राणा सहित लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से की है और उन्होंने स्वयं मौके पर पहुँचकर अधिकारियों को निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए है। लोगों का कहना है कि सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके सरकार के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि अगर घटिया सामग्री लगाकर बनाई जाने वाली सड़क छह महीने भी नहीं चलेगी। वही हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम का कहना है कि गांव धोलागढ़ में बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी और उस शिकायत पर वह स्वयं गांव में सड़क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए हैं कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण कर इसकी जांच करें और दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें। गौतम ने कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button