Haryana

सिरसा :- सिरसा के जन्मे वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय अमरीक जी अपनी जीवनयात्रा पूर्ण करते हुए पंचतत्वों में लीन ।।

रहे सिरसा में जन्मे वरिष्ठ पत्रकार अमरीक।।

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अमरीक का बीते दिनों निधन हो गया। उन्होंने गत 5 अक्तूबर को सुबह राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में अंतिम सांस ली। वे पिछले दो सालों से गंभीर रोग से जूझ रहे थे और पिन्स में उपचाराधीन थे। करीबन 53 वर्ष के अमरीक का जन्म सिरसा में हुआ था और वे लंबे समय से जालंधर में रहते थे । उन्होंने सिरसा से ही पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र ने कदम रखा और जल्द ही इस क्षेत्र के बड़े हस्ताक्षर बन गए। उनके लेख और रिपोर्ट्स पींग, अमर उजाला, भास्कर, जनसत्ता, हिंदुस्तान, दिनमान, इंडिया टुडे, चौथी दुनिया, धर्मयुग आदि में प्रकाशित हुईं। वे देश भर में अपनी कसी हुई भाषा शैली और तेवर के लिए जाने जाने लगे थे और देश के पत्रकारिता और साहित्य जगत की हर हस्ती से उनका सीधा संवाद था। इन दिनों वे संडे नवजीवन, वेब पोर्टल न्यूज क्लिक और जनचौक के लिए काम कर रहे थे। उनके निधन से समाज को बड़ी क्षति हुई है और उनसे जुड़े पत्रकारों, साहित्यिक मित्रों और उनके पाठकों में शोक व्यापत है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button