PUNJAB
Trending

आज मंडी गली संगरूर से काली माता मंदिर तक निशान यात्रा का आयोजन किया गया।।

आज मंडी गली संगरूर से काली माता मंदिर तक निशान यात्रा का आयोजन किया गया।।

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकट मोचन भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव एवं 357वें मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को मंदिर श्री महा काली देवी जी पटियाला गेट संगरूर में आयोजित किए जा रहे। श्री बाला जी महाराज के अलौकिक भव्य जागरण को मुख्य रखते हुए आज मंडी गली संगरूर से काली माता मंदिर तक निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत जगत के प्रसिद्ध कलाकार रोशन प्रिंस ने विशेष रूप से भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में राम भक्तों ने निशान यात्रा में भाग लिया और श्री महा काली देवी जी के मंदिर में ध्वजारोहण की रस्म बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ पूरी की। श्री बाला जी महाराज द्वारा करवाए जा रहे इस अलौकिक जागरण के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए गायक रोशन प्रिंस व प्राचीन श्री हनुमान मंदिर मंडी गली संगरूर के मुख्य सेवक महंत पंकज बावा ने क्या कहा? आओ और सुनो उसने क्या कहा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button