Haryana
Trending

टावर से बैटरी चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, छोटी चान्देड़ी में दिया था वारदात को अंजाम।।

टावर से बैटरी चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, छोटी चान्देड़ी में दिया था वारदात को अंजाम।।

हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- हनुमानगढ़ जिले में बीएसएनएल टावर से बैटरी चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब चोरी किए गए सामान की बरामदगी और अन्य संभावित वारदातों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पल्लू थानाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि घटना 8 फरवरी 2025 की देर रात की है। चोरों ने छोटी चान्देड़ी गांव में स्थित बीएसएनएल टावर के केबिन का ताला तोड़कर पावर की 8 बैटरियां और संबंधित केबल चुरा लिए। बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत 15 फरवरी को बीएसएनएल टावर के इन्फ्रा इंजीनियर कालूराम मटोरिया ने पल्लू थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर पल्लू थानाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में बीकानेर जिले के रोहिताश कुमार सिराव (29), सुनील सिहाग (24), सुनिल मुण्ड (24) और श्रीगंगानगर जिले का विकास उर्फ विक्की (24) शामिल है। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल राजपाल, सरजीत सिंह और ओमप्रकाश शामिल थे। पुलिस अब चोरी किए गए सामान की बरामदगी और अन्य संभावित वारदातों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button