

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी गुरुग्राम में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। जिएमडीए के नोडल अधिकारी आरएस भाठ अतिक्रमणकारियों को लगातार चेतावनी दे रहे है कि वह बाज आ जाए और अपनी आदतें सुधार ले नही तो उन्हें सुधारना भी आता है। न्यू कालोनी में पहुंचे नोडल अधिकारी ने वहां बनी दुकानों के सामने से रैम्प पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। दरअसल न्यू कालोनी में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने चार से पांच फुट तक रैम्प बना रखे थे, जिसके चलते सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा था। न्यू कालोनी में पहुंचे आरएस भाठ ने दुकानदारो से स्वयं ही रैम्प तोड़ने के लिए कहा था, जब दुकानदार नही माने तो उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं नोडल अधिकारी आरएस भाठ ने कहा कि दुकानों के बाहर की गई कार्रवाई से पार्किंग की जगह भी निकल आई है। अब खरीददारी के लिए आने वाले लोगो को वाहन खड़ा करने मे कोई परेशानी नही होगी और सड़क पर भी जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान के सामने तीन फीट की जगह पर अपना वाहन और सामान रख सकते है। इसके लिए सफेद लाइन बनाई जाएगी। जहां वह अपना सामान रख सके। लाइन से बाहर न तो सामान रहेगा और न ही कोई रैम्प। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम आप का शहर है। इसे सुंदर बनाना गुरुग्राम के निवासियों का कर्तव्य है। वही नोडल अधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि वह गुरुग्राम की सभी सड़को और बाजारों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर के ही दम लेंगे। सदर बाजार हो या फिर गुरुग्राम का कोई भी बाजार व सड़क, जहा से भी शिकायत मिलेंगी वहां पहुंच कर अतिक्रमण को ध्वस्त करेंगे। लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगो का शहर है इसे सुंदर बनाना आप की जिम्मेवारी है।। #newstodayhry @newstodayhry