Haryana
Trending

हरियाणा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 2 डॉक्टरों ने दम तोड़ा, 4 डॉक्टर घायल।।

हरियाणा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 2 डॉक्टरों ने दम तोड़ा, 4 डॉक्टर घायल।।

हांसी के असंध जींद रोड़ पर गांव बंदराला के समीप सड़क हादसे में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम को गाड़ी के सामने नील गाय के आने से मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ विजयपाल की सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि डॉक्टर मोहित ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

जानकारी के अनुसार घायलों को आनन-फानन में असंध के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से उनको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार जैसे ही वे गांव बंदराला बस स्टैंड के पास पहुंचे, इसी दौरान एक नीलगाय सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से टकराते हुए उनकी गाड़ी पर गिर गई। नील गाय गाड़ी का अगला शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button