Haryana
Trending

गांव ओटू में एक करियाना की दुकान से गले में पड़ी करीब 44 हजार की नगदी चोरी।।

गांव ओटू में एक करियाना की दुकान से गले में पड़ी करीब 44 हजार की नगदी चोरी।।

ओटू/रानियां-(विरेंद्र मलेठिया):- गांव ओटू में करियाना की दुकान से गले में पड़ी करीब 44 हजार की नगदी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक गांव ओटू के बस स्टैंड के नजदीक गुलजारी लाल की करियाने की दुकान है। दुकानदार गुलजारी लाल उर्फ गुल्लू ने बताया कि उसके घर में 22 फरवरी की शादी है। शादी समारोह को लेकर कैटरिंग वाले को पैसे देने थे, इसलिए उसने गले में 43 हजार 750 गिनकर रखे हुए थे। करीब 2:00 बजे का समय था वह सामने वाली दुकान से कोई सामान लेने के लिए गया था। इस वक्त कोई व्यक्ति दुकान पर आया और गले में रखी नगदी को उड़ा कर ले गया। जब उसने वापस आकर गल्ला संभाला तो गल्ले से पैसे गायब थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। दुकानदार ने बताया कि उन्हें लगता है कि यह किसी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति का काम है। सुबह उसने किसी से पैसे मंगवाए थे इस वक्त ही किसी ने पैसे गिनते हुए देख लिया। यह पैसे कैटरिंग वाले को देने थे इसलिए मैंने उसे गल्ले में रख दिया और व्यक्ति मौका पाकर सेंध लगा गया। वहीं रनिया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। आरोपी की पहचान शीघ्र कर ली जाएगी।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button