haryanapoltices
Trending

कैबिनेट मिनिस्टर रणजीत सिंह चौटाला का बड़ा बयान llहरियाणा विधानसभा सभा चुनावों को लेकर दिया बयान

Story Highlights
  • कैबिनेट मिनिस्टर रणजीत सिंह चौटाला का बड़ा बयान llहरियाणा विधानसभा सभा चुनावों को लेकर दिया बयान

बीजेपी चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार चुनावों में बीजेपी करेगी जीत हासिल बरसाती मौसम को लेकर बोले रणजीत चौटाला पिछली बार भी पानी आने पर स्थिति पर किया था नियंत्रण इस बार भी बाढ़ से बचाव के पूरे प्रबंध मंत्री रणजीत चौटाला अपने सिरसा निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से हुए रूबरू ll

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):-सिरसा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आज सिरसा स्थित अपने आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस मोके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है और इन चुनावों में बीजेपी पूरे बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। वहीं आने वाले मानसून और बरसाती मौसम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मिनिस्टर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अभी कुछ समय पड़ा है लेकिन कहीं भी कोई कमी नज़र आती है तो उसे दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार इतनी मात्रा में पानी आने के बावजूद स्थिति पर काबू पा लिया गया था और इस बार भी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तयारी पूरी है ll

Related Articles

Back to top button