Haryana
Trending

हरियाणा ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनने पर मिडिया से रुबरु हुए कैप्टन मीनु बेनीवाल।।

हरियाणा ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनने पर मिडिया से रुबरु हुए कैप्टन मीनु बेनीवाल।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा से हैं जहां हरियाणा ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर सिंह ऊर्फ मीनू बेनीवाल ने ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनने के बाद मिडिया से रुबरु होते हुए कहा कि खेलों में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं होने देंगे और न ही इसे राजनीतिक अखाड़ा बनने देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही साइकलिंग वैलोड्रम बनाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि राज्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकें। बेनीवाल ने बताया कि हरियाणा ओलंपिक संघ का गठन सर्वसम्मति से हुआ है, जिसमें स्कूलों और कॉलेजों से जुड़े अधिकारी और खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने और पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। आपकों बता दें कि जसविंदर मीनू बैनीवाल वर्तमान में सिरसा भाजपा नेताओं में मुख्य चेहरा हैं। ऐलनाबाद से पार्टी में सक्रिय हैं और यहां से टिकट मांग रहे थे। इससे पहले वे इनेलो में रहे हैं तथा पार्टी की टूट के बाद वे जजपा में चले गए। अजय सिंह चौटाला के काफी करीबी रहे हैं और भाजपा के साथ गठबंधन के सूत्रधार के तौर पर उन्हें देखा जाता है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वे जजपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। ऐलनाबाद व राजस्थान बॉर्डर एरिया में समाजसेवी के तौर पर भी एक्टिव हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button