crimeUP

यूपी में बड़ा एनकाउंटर, एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी ढेर; एके-47 और पिस्टल बरामद

रिपोर्ट- (अक्षित कम्बोज):- यूपी में बड़ा एनकाउंटर, एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी ढेर; एके-47 और पिस्टल बरामद
यूपी के जौनपुर में मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया। बदमाश के स‍िर में गोली लगी थी। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। मौके पर पुलिस को एके-47 राइफल नाइन एमएम की पिस्टल खोखे व कारतूस मिले हैं। पुलिस शिनाख्त के बाद कुख्यात सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी का आपराधिक इतिहास जुटा रही है।
यूपी में बड़ा एनकाउंटर, एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी ढेर; एके-47 और पिस्टल बरामद
एसटीएफ, बदलापुर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।
मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया का निवासी था मृत सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी
बदलापुर के शाहपुर में हुई मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद, साथी फरार संवाद सहयोगी, जौनपुर। यूपी के जौनपुर में बदलापुर के शाहपुर गोशाला के पास मंगलवार की भोर में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। मृत बदमाश की शिनाख्त मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया निवासी कुख्यात 35 वर्षीय सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी के रूप में हुई। उस पर एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित था।मिले सुराग पर एसटीएफ, बदलापुर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदलापुर के सरोखनपुर में मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग में जुट गई

Related Articles

Back to top button