crime
Trending

मुख्यमंत्री के सिरसा आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंध प्रबंध,चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

Story Highlights
  • पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा -निर्देश दिए

सिरसा- (अक्षित कम्बोज ):- माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार के प्रस्तावित सिरसा दौरे को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है, वहीं पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंध प्रबंध किए गए है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लेकर जिला पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मुख्यमन्त्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, तथा पुलिस की औऱ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा के चाक-चौबंध प्रबंध किए गए है, वहीं आमजन के लिए यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग की भी समूचित व्यवस्था की गई है । पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के संबंध में आवश्यक हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में नजर नहीं आनी चाहिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें और असामाजिक तत्वों पर पूरी निगरानी बनाए रखें । उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम के दौरान आमजन को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो,इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाए । इस अवसर पर जिला पुलिस तथा बाहर से आए हुए सभी पुलिस अधिकारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत करवाया गया । पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पंचायत भवन तथा सीडीएलयू मे जाकर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button