सिरसा में भाजपा हलोपा ने संकल्प पत्र किया जारी।
सिरसा में भाजपा हलोपा ने संकल्प पत्र किया जारी

सिरसा में भाजपा+हलोपा ने पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने किया जारी,संकल्प पत्र गोपाल कांडा का बयान इस पत्र में सभी वर्गो के लोगों का ध्यान रखा गया महिलाओं को सरकार ने दिया नया तोहफा नई प्रॉपर्टी खरीदने पर महिलाओं को 25 फीसदी हाउस टैक्स होगा माफ़ संकल्प पत्र को सीएम नायब सिंह सैनी ने बेहतरीन तरीके से बनाया है पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने संकल्प पत्र में सिरसा को भी तवज्जो देने पर आभार जताया है हरियाणा में सभी जगहों पर निकाय चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की ही जीत होगी सिरसा में भी कमल का फूल खिलेगा सिरसा नगर परिषद भाजपा की बनने के बाद करोड़ो रुपये का फंड सीएम द्वारा जारी किया जाएगा गोपाल कांडा कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया पर भड़के गोकुल सेतिया को यूट्यूबर और फेसबुकिया करार दिया सिरसा में आवारा पशुओं की समस्या जल्द समाप्त होगी पूर्व सीएम मनोहर लाल और सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा नगर परिषद् में खूब पैसे दिए सिरसा शहर के विकास के लिए फण्ड का सदुपयोग करने वाला कोई नहीं था अफसर अपनी मनमानी कर रहे थे मनमानी करने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी गड़बड़ी करने वाले अफसरों पर FIR दर्ज करवाएंगे स्ट्रोम वाटर का काम जल्द शुरू हो जाएगा सिरसा में बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध भी जल्द होगा सिरसा में पार्किंग पर जल्द काम शुरू होगा ट्रैफिक की समस्या जल्द खत्म होगी कल 28 फरवरी को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जनसभा को संबोधित करेंगे।।