फगवाड़ा में पत्रकार पर हमले के विरोध में छेहरटा प्रेस वेलफेयर सोसायटी ने किया प्रदर्शन।।
फगवाड़ा में पत्रकार पर हमले के विरोध में छेहरटा प्रेस वेलफेयर सोसायटी ने किया प्रदर्शन।।

अमृतसर-(न्यूज़ टुडे वीरो):-अमृतसर के छेहरटा इलाके में आज प्रेस वेलफेयर सोसायटी द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व सोसायटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह भंगू ने किया, जिसके दौरान फगवाड़ा में महाराजा ढाबा के मालिक पिता-पुत्र का पुतला जलाया गया। यह विरोध प्रदर्शन फगवाड़ा में जगदीप सिंह थल्ली (जो लोक पंजाब चैनल से जुड़े हैं) पर हुए हमले के विरोध में किया गया। सोसायटी के महासचिव सरवन सिंह रंधावा ने इस घटना को गुंडागर्दी और पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि यह सब स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में हुआ, जो बेहद निंदनीय है। हरपाल सिंह भंगू ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फगवाड़ा पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करता तो पत्रकार समुदाय फगवाड़ा में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर सोसायटी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी, महासचिव सरवण सिंह रंधावा एवं अन्य नेतागण उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार व प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।। #newstodayhry @newstodayhry