haryana

ढ़ाणी शेरावाली में जलजीवन मिशन योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों ने मिलकर 4 करोड़ 36 लाख की परियोजना पर फेर दिया पानी

ग्रामीणों ने ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते निर्माण कार्यों में लीपापोती करने के लगाए आरोप

सिरसा-: (राजरतन पारीक) ऐलनाबाद के ढ़ाणी शेरावाली में जलजीवन मिशन योजना भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। आपकों बता दें कि गांव के जलदाय विभाग पर जलजीवन मिशन योजना के तहत 4 करोड़ 36 लाख से अधिक के निर्माण कार्य करवाए जाने थे परन्तु ग्रामीणों ने अनुसार विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ के चलते पुरी पेयजल परियोजना पर लीपापोती कर पानी फेर दिया। वाटरवर्क्स में डिग्गियों व फिल्टर प्लांट का निर्माण तो ठेकेदार ने करवा दिया परन्तु डेढ़ साल से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी वो सही ढ़ग से काम नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि गांव में करोड़ों रुपए खर्च हो जाने के बाद भी ग्रामीणों को दुषित राॅ वाटर पीना पड़ रहा हैं। वाटर वर्क्स में बने एक भी फिल्टर प्लांट सही ढ़ग से काम नहीं कर रहे हैं जिसके अभाव में ग्रामीणों को सीधे ही दुषित पानी की सप्लाई दी जा रही हैं। गांव में पानी की डिग्गियों में पानी होने के बावजूद भी ग्रामीणों को ट्युबवैल का खारा पानी सप्लाई में दिया जा रहा हैं। जिसके कारण ग्रामीण जलजनित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि नत्थुराम ने बताया कि ठेकेदार ने गांव की गल्लियों को भी पेयजल पाइप लाइन डालकर तोड़ दिया। गांव की गल्लियों में जगह जगह पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिसकों ठेकेदार ने अभी तक सही नहीं करवाया हैं। गांव की मुख्य सड़क को भी ठेकेदार ने तोड़ दिया। सड़क के दोनों किनारों पर गहरे गड्ढे व घारे बने हुए हैं जिसे ठेकेदार व विभागीय अधिकारी ठीक नहीं करवा रहे हैं। गहरे गड्ढे व घारों के कारण सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो सकती हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि ठेकेदार ने डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अब तक पुरा काम नहीं किया हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ऐलनाबाद पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्यों में लीपापोती कर करोड़ों की योजनाओं पर पलीता लगाने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों के अनुसार विभागीय अधिकारी ठेकेदार की लग्जरी गाड़ियों में उनके साथ बैठकर आते हैं ओर मौज मस्ती कर चले जाते हैं जबकी ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं करते। ग्रामीणों का आरोप हैं कि विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार ने मिलकर करोड़ों की योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार किया हैं। करोड़ों की योजनाओं पर सही ढ़ग से कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने कई बार ऐलनाबाद एसडीएम व विभाग के अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन देकर अवगत करवाया परन्तु अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button