फतेहाबाद पुलिस ने किया 14 बदमाशों की बड़ी योजना को असफल
फतेहाबाद -:(राजेश भाभू) – फतेहाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े 14 बदमाश, बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना, पुलिस के द्वारा शहर के चार मरला कॉलोनी स्थित एक ऑफिस में छापेमारी कर 14 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने सभी से बरामद किए तीन अवैध पिस्तौल और 44 जिंदा कारतूस, 2 लाख 80 हजार की नगदी भी की गई बरामद, सभी के खिलाफ धारा 310 गैंगवार एक्ट और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला, फतेहाबाद के डीएसपी जगदीश का जिला के द्वारा प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी गई जानकारी। फतेहाबाद जिला पुलिस ने बडी कार्रवाई कर चार मरला कॉलोनी से 14 आरोपियों को काबू कर अवैध हथियारों सहित भारी मात्रा मे जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने इसके साथ- साथ लाखों रुपये की नगदी भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्रैस वार्ता कर डीएसपी जगदीश काजला ने जानकारी देते हुए बताया कि बस अड्डा चौकी प्रभारी संजय कुमार की पुलिस टीम अपराध रोकथाम के लिए पुराना बस अड्डा फतेहाबाद मौजूद थे कि मुखबर ने मेरे से मिलकर सूचना दी कि चार मरला कालोनी (बाजार) में स्टार लाईट रेस्टॉरेन्ट के सामने चौबारा पर करीब 15 व्यक्ति हथियारों सहित बैठे हुए है जो डकैती करने की तैयारी कर रहे है तथा सभी संगठित होकर किसी बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है अगर फौरी तौर पर रेड की जाये तो नाजायज हथियारों व अमुनेशन सहित मौका पर काबू आ सकते हैं जिस पर सूचना अंत्यत विश्वसनीय है सूचना अनुसार सूचना स्थल आबादी क्षेत्र में होने के कारण व व्यक्तियों की मात्रा ज्यादा होने पर किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए तथा आमजन को कोई क्षति न हो सूचना बारे उच्चाधिकारियों सूचना देकर अन्य पुलिस बल को मौका पर भेजने का आग्रह किया गया जिस पर कुछ ही समय उपरांत रणजीत सिंह, प्रबंधक अफसर थाना पुलिस वल के साथ पुराना बस अड्डा के पास पहुंचे और सूचना स्थल की सुरक्षा के तहत घेराबंदी करके चार मरला कालोनी मे बनी दुकान का गेट को खोलकर दुकान में दाखिल हुआ तो लकड़ी के तख्तों पररखे गद्दों पर 14 आरोपियों को काबू कर नियमानुसार तलाशी अमल मे लाई तो उनके कब्जा से एक पिस्तोल नाजायज 32 बोर, एक पिस्तोल 30 बोर तथा एक बन्दूक 12 बोर सहित 44 कारतूस जिंदा बरामद करने मे सफलता हासिल की है। पकडे गये सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद मे विभिन्न संगीन धाराओ के तहत मामला अंकित किया गया है। सभी आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश किए जायेगें।
पकडे गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी हत्या और हत्या प्रयास जैसे कई मामले दर्ज है।
पकडे गये 14 आरोपियों की पहचान चन्द्र सागर उर्फ घरौंडा निवासी अशोक नगर फतेहाबाद, विक्रम उर्फ पहलवान निवासी बैजलपूर, विकास निवासी बैजलपुर, मुकेश उर्फ धन्नु निवासी अशोक नगर फतेहाबाद, मोनू उर्फ मोनी निवासी बैजलपूर, रमन उर्फ कान्ति निवासी सिरढान, सोनू उर्फ गुरदीप निवासी बीघड, पारसिक उर्फ मोनू निवासी बैजलपूर, सुरेन्द्र निवासी हरनाम कॉलोनी फतेहाबाद, दीपक उर्फ दीपू निवासी बीघड रोड रतिया कॉलोनी फतेहाबाद, संयम उर्फ सेमी निवासी जगजीवन पुरा फतेहाबाद, अमन निवासी बीघङ रोड काठ मंडी फतेहाबाद, अजय निवासी अशोक नगर फतेहाबाद व सौरम निवासी सुन्दर नगर फतेहाबाद के रुप मे हुई है। पकडे गए सभी 14 आरोपियों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद मे विभिन्न सगीन धाराओ के तहत मामला अकिंत किया गया है।