haryanapoltices
Trending

आप नेता धर्मपाल लाट पीजीआई रोहतक रैफर मेडिकल रिपोर्ट में दाएं कान का पर्दा फटने का अंदेशा ll

सिरसा- (अक्षित कम्बोज):- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मपाल लाट पर किए गए हमले में लगी चोटों का मेडीकल बोर्ड द्वारा परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट के अनुसार धर्मपाल लाट के दाएं कान के अंदर गंभीर घाव मिले हैं, वहीं सिर में भी अंदरूनी घाव है, जिसके चलते धर्मपाल लाट को सिरसा से मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रैफर कर दिया। राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विरेंद्र कुमार एडवोकेट ने बताया कि मैडिकल कॉलेज अग्रोहा ने जांच में दाएं कान की जांच में सुनाई नहीं देने और कान के अंदरूनी रक्त स्त्राव को देखते हुए दाएं कान का पर्दा फटने का अंदेशा जाहिर किया है, जिस पर मैडिकल बोर्ड अग्रोहा ने तत्काल धर्मपाल लाट को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया है। गौरतलब की गत 17 जुलाई की सांय 5 बजे दर्जनभर युवकों ने आप नेता धर्मपाल लाट पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के वक्त गांव भरोखा में धर्मपाल लाट सांय को अपने खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 6 बाइक पर सवार होकर एक दर्जन से अधिक हमलावर जो जंजीरों, डंडों व तेजधार हथियारों से लैस थे, उन्होंने धर्मपाल लाट को घेर लिया। हमलावरों ने उन्हें घेरकर बुरी तरीके से मारपीट की, हमलावर घायलावस्था में धर्मपाल लाट को छोडक़र मौके से भाग गए। धर्मपाल लाट को जिला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था ll गंभीर चोटों के कारण अब पीजीआई रोहतक में उपचार चल रहा है ll

Related Articles

Back to top button