haryanapolice department
Trending
हरियाणा में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, ED ने लिया बड़ा एक्शन, जाने इसकी वजह !
हरियाणा में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, ED ने लिया बड़ा एक्शन, जाने इसकी वजह…..
हरियाणा- ( संगीत राणा ):- हरियाणा में ईडी की टीम ने बड़ी छापेमारी करते हुए सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके बेटे को हिरासत में लिया है बताया जा रहा है कि दिलबाग सिंह केस में विधायक को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईडी की टीम ने खनन मामले में इनेलो नेता दिलबाग सिंह, सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार समेत 10 से ज्यादा लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान काफी मात्रा में कागज लेकर ईडी गई थी ll