ज्योति कलश रथ यात्रा 21 मार्च को प्रवेश करेगी कुरुक्षेत्र में,गायत्री परिवार की ओर से किया जा रहा आयोजन।।
ज्योति कलश रथ यात्रा 21 मार्च को प्रवेश करेगी कुरुक्षेत्र में,गायत्री परिवार की ओर से किया जा रहा आयोजन।।


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- अखिल भारतीय अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित ज्योति कलश यात्रा हरियाणा के 22 जिलों से भ्रमण करते हुए 21 मार्च को कुरुक्षेत्र में प्रवेश करेगी यह जानकारी गायत्री परिवार हरियाणा के कोऑर्डिनेटर धर्मपाल शर्मा तथा बीके कौशिक ने स्थानीय गायत्री चेतना केंद्र में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर राजेश शर्मा, श्याम सिंह, गोपाल कृष्ण, मनजीत शर्मा, अमित जैन तथा केडी शर्मा भी मौजूद थे। धर्मपाल शर्मा तथा बीके कौशिक ने जानकारी दी कि गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा को 1926 में बौध हुआ था और उन्होंने इसी वर्ष हरिद्वार में अखंड ज्योति स्थापित की थी। इसी के उनकी धर्मपत्नी माता भगवती देवी शर्मा का इस धरा पर अवतरण हुआ था। इन दोनों घटनाओं को 2026 में मनाए जाने वाले शताब्दी वर्ष को देखते हुए यह ज्योति कलश 11 दिसंबर 2024 से संपूर्ण भारत और विदेशों में निकाली जा रही है। 21 से 30 मार्च तक यह ज्योति कलश यात्रा क्षेत्र जिले के थानेसर, पिहोवा, लाडवा तथा शाहाबाद ब्लॉकों के गांवों व नगरों से गुजरती हुई अंबाला जिले में प्रवेश करेगी। इस यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है, जो कि नवयुग का शुभ संकेत है। यात्रा में ज्योति के साथ-साथ कलश भी है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को युग परिवर्तन के समय में भागीदार बनने का आमंत्रण देना है, ताकि लोगों को जाति, धर्म, क्षेत्र भाषा तथा लिंक भेद की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर मानव धर्म की भावनाओं को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया जा सके।। #newsttodayhry @newstodayhry