गढ़ी मुल्तान और डींगर माजरा का धन्यवादी दौरा।।
गढ़ी मुल्तान और डींगर माजरा का धन्यवादी दौरा।।


करनाल-(अरुण मित्तल):- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि निर्माणाधीन बड़े प्रोजेक्ट्स पूरा होने पर अगले 10 सालों में घरौंडा हलके की तस्वीर बदल जाएगी। कुटैल स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी का चरणबद्ध तरीके से विस्तार पूरा होने पर न केवल हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा बल्कि बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुलभ हो सकेंगी। हलके के मध्य से गुजर रहे रिंग रोड का कार्य पूरा होने से तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। श्री कल्याण आज धन्यवादी दौरे के तहत गांव गढ़ी मुल्तान और डींगर माजरा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। दोनों गांवों में उनका पगड़ी पहनकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। गढ़ी मुल्तान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इसे तरक्की पसंद गांव बताया। उन्होंने कहा कि इस गांव में साफ-सफाई व्यवस्था की अच्छी है। गांव की तरफ से विकास संबंधी जो भी मांगें रखी गईं उन्हें पूरा किया गया है। श्री कल्याण ने कहा कि 2014 से पहले घरौंडा हलका विकास में काफी पिछड़ा हुआ था। भाजपा सरकार बनने के बाद हलके में काफी विकास हुआ है। मनोहर लाल के साढे नौ साल के मुख्यमंत्रित्व काल में जो भी मांगें रखी गईं उन सभी को पूरा किया गया। एक समय था जब लोगों को छोटे-मोटे कार्यों के लिए करनाल जाना पड़ता था। लेकिन घरौंडा में उपमंडल बनने के बाद उन्हें काफी सुविधा मिली है। आज सरकारी योजनाओं का पूरा पैसा लाभ पात्रों के बैंक खातों में सीधे पहुंच रहा है। ऐसा व्यवस्था बदलाव के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रथम चरण इसी साल पूरा हो जाएगा। अगले 15- 20 सालों तक इसका निरंतर विस्तार जारी रहेगा। यहां बड़े अस्पताल खुलेंगे, नए डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। इससे न केवल हलके के लोगों बल्कि उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को इसका फायदा होगा।अराईपुरा में एनसीसी अकादमी का निर्माण कार्य जारी है। सालों से उपेक्षित नहरों की खुदाई भी कराई जा रही है। इससे बाढ़ का खतरा कम होगा और नहरों में सिंचाई के लिए पहले से अधिक मात्रा में पानी आ सकेगा। उन्होंने कहा कि सालों से कंडम चीनी मिल की सुध अगर ली है तो भाजपा सरकार ने। नई चीनी मिल बनने से गन्ना उत्पादक किसानों को फायदा हुआ है। श्री कल्याण ने कहा कि आने वाले समय में मेट्रो का विस्तार पानीपत से करनाल तक होगा और घरौंडा हलके में इसके तीन स्टेशन पड़ेंगे। मेट्रो आरंभ होने से लोग एक घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे। उन युवाओं का काफी समय बचेगा जो पढ़ाई के लिए दिल्ली आते-जाते हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी न केवल इलाके की तरक्की के लिए काम करते रहेंगे बल्कि यह भी प्रयास रहेगा कि समाज में भाईचारा बरकरार रहे। स्पीकर के रूप में जिम्मेदारी देने पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। कहा कि यह जिम्मेदारी लोगों के आशीर्वाद से उन्हें मिली है।लेकिन वे हलके के लोगों को पहले की तरह पूरा समय देते रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, मंडल अध्यक्ष नरेश आदि मौजूद रहे।।#newswtodayhry @newstodayhry