हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में 90 सीटों के लिए 900 आवेदन, राहुल गांधी के ये निर्देश ।।
हरियाणा – (न्यूज़ टुडे ब्यूरो ):- हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो रहा है। सभी पार्टियों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ ही पार्टियों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी टिकट को लेकर प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिए होड सी मची है। यानि ये कहे कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक-एक सीट पर 10-10 उम्मीदवार हैं। राहुल गांधी पहले ही निर्देश देकर कह चुके हैं कि इस बार किसी की सिफारिश पर नहीं, मजबूत बायोडाटा और सर्वे के आधार पर टिकट वितरित किए जाएंगे। आपको बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए करीबन 900 आवेदन आ गये हैं। अभी 31 जुलाई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव में दावेदारी जताने वाला का आकड़ा 1350 से पार जा सकता है। हालांकि टिकट एक को ही मिलना है। ऐसे में कई मजबूत दावेदार या तो निर्दलीय तौर पर ताल लगाएंगे या फिर दूसरी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।।
एमएलए भी कर रहे आवेदन।।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने वालों को आवेदन करना होगा। इसके बिना टिकट के लिए कोई विचार नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के मौजूदा एमएलए को भी टिकट के लिए आवेदन करना होगा। इस वक्तकांग्रेस के पास 29 विधायक हैं। इनमें से 6 विधायक आवेदन कर चुके हैं। आगामी दिनों में अन्य विधायक भी अपने हलकों से दावेदारी जताएंगे।। @newstodayhry #newstodayhry