Farming Departmentindia

बिजली मंत्री के गृह जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में रात को लगते हैं बिजली के लंबे कट :- लखविंदर सिंह औलख।।आधी रात को बिजली की कटौती से परेशान रघुआना ढाणियों निवासियों ने पंजुआना बिजली घर का किया घेराव।।

बिजली मंत्री के गृह जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में रात को लगते हैं बिजली के लंबे कट – लखविंदर सिंह औलख।।
आधी रात को बिजली की कटौती से परेशान रघुआना ढाणियों निवासियों ने पंजुआना बिजली घर का किया घेराव।।


सिरसा – ( अक्षित कम्बोज ) :- बिजली कटों से परेशान ढाणी रघुआना के निवासियों ने पंजुआना सब डिवीजन का घेराव कर डाला। समस्या का समाधान करवाने हेतु भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख भी मौके पर पहुंचे। ढाणी वासियों की समस्या लेकर लखविंद्र सिंह जब एसडीओ ऑफिस में बात करने गए तो एसडीओ मौके पर नहीं मिले। घरेलू बिजली सप्लाई में घंटों के कटों से परेशान किसान एसडीओ ऑफिस के मुख्य द्वार पर ही दरी बिछाकर बैठ गए और बिजली निगम के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दी। तभी एसडीओ निशित कुमार किसानों के बीच समस्या सुनने पहुंचे तो गुस्साए किसानों ने सबके सामने एसडीओ पर ही आम जन के साथ बदसलूकी के आरोप लगाए और निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोलने लगे । किसानों की नाराजगी को देखते हुए एसडीओ ने लखविन्द्र सिंह औलख से उनकी समस्या के समाधान के लिए एक शिकायत लिखकर देने की बात कही। बिजली घर में करीब डेढ़ घंटे तक धरना पर बैठे लोगों की एसडीओ निशित कुमार द्वारा समस्या के संबंध में ज्ञापन लेकर समाधान का भरोसा दिलाने पर लोगों ने धरना समाप्त किया। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि बिजली मंत्री के गृह जिले सिरसा में लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बड़े-बड़े अधिकारी एयर कंडीशनर दफ्तरों में बैठकर बिजली के शेड्यूल बनाते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि बिजली मंत्री ग्रामीण क्षेत्र के बारे में भली भांति जानते हुए भी इस पर मौन है। उन्होंने बताया कि गांव रघुआना की ढाणियों की पंजुआना सब डिवीजन में पड़ते पन्नीवाला मोटा बिजली घर से छतरियां एपी लाइन जाती है, जिससे ढाणियों में रहते कई ग्रामीणों को बिजली सप्लाई दी जाती है, जिसका कट रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक और दूसरे शेड्यूल में सुबह 4 बजे से 7 बजे तक लगाया जाता है। जिसकी वजह से सारा दिन खेतों में थके हारे किसान व मजदूर गर्मी से बेहाल होकर चैन की नींद भी नहीं सो पाते हैं। सुबह 4 बजे से 7 बजे वाले कट में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए व घरेलू कामों जैसे दूध बिलौना, स्कूली बच्चों के कपड़े प्रेस करना सारे काम रुक जाते हैं। ढाणी निवासियों ने चेतावनी दी कि विद्युत कटों के सिस्टम को नहीं सुधारा गया तो वे ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर समनदीप, राजू सिंह, दर्शन सिंह, गुरमेल सिंह, बलकौर सिंह, बलवंत सिंह, निंदर सिंह खालसा, दलवारा सिंह, गुरलाल सिंह भंगू, लाभ सिंह आदि मौजूद थे।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button