हरियाणा के इस जिले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, कर्मचारियों केहाज़िरी रजिस्टर किए जप्त ।।
हरियाणा के इस जिले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, कर्मचारियों केहाज़िरी रजिस्टर किए जप्त ।।
हरियाणा न्यूज़ -( न्यूज़ टुडे ब्यूरो ) :- खबर हरियाणा के जींद जिले से है जहां पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार सुबह 9 बजे रेड की है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू की। जानकारी के अनुसान विभाग को जो शिकायतें मिलती हैं, उनका वक्त पर निपटारा नहीं हो रहा। इसके अलावा अन्य जो भी खामियां हैं, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कार्यालय में अभी भी सीएम फ्लाइंग रिकार्ड की जांच कर रही है। आपको बता दें कि सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थी। टीम द्वारा इन शिकायतों की जांच के लिए रिकार्ड खंगाल रही है। इस दौरान जो भी कमियां या कुछ और गड़बड़ी मिली तो उसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को दी जाएगी। कार्यालय में अभी दो कर्मचारी नहीं मिले हैं, उनकी हाजिरी लगी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।। @newstodayhry #newstodayhry