अम्बाला ब्लॉक-1 के गांव बटरोहन में मनरेगा घोटाले का मामला सामने आया है।।
अम्बाला ब्लॉक-1 के गांव बटरोहन में मनरेगा घोटाले का मामला सामने आया है।।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- मनरेगा के मस्टर रोल में फर्जी हाजिरी दिखा कर साजिशन लाखों रुपए की गड़बड़ी के आरोप मौजूदा सरपंच पर लगे हैं। ऐसे में पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए सरपंच को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में डीआरडीए कार्यालय के सीआईओ के पत्र की अनुपालना में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट व सिफारिश के बाद कार्रवाई की गई। बीडीपीओ ब्लॉक-वन की शिकायत पर मौजूदा सरपंच व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात की धाराओं में केस दर्ज किया गया। बता दें कि बीडीपीओ अश्विनी कुमार ने 6 मार्च को एसपी अम्बाला को दी शिकायत में सीईओ डीआरडीए के पत्र क्रमांक 4524 दिनांक 5 मार्च का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। डीआरडीए के पत्र की अनुपालना में दी शिकायत में बीडीपीओ ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सुरेंद्र पाल, कृष्ण लाल पर बिना मनरेगा में काम किए अपने खाते में पैसा डलवाने व सरकारी राशि का गबन करने का आरोप सिद्ध हुआ है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से सरपंच को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry