Haryana
Trending

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा में “लेखक संपादकीय क्लब” गठन किया गया।।

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा में "लेखक संपादकीय क्लब" गठन किया गया।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा में सोमवार को “लेखक संपादकीय क्लब” गठन किया गया जिसमें 18 फिल्ड सदस्य व 7 डेस्क सदस्य और 4 संरक्षक बनाए गए। तत्पश्चात “मंच की पहल” जागरुकता कार्यक्रम प्राचार्य ईश्वर सिंह डुड्डी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरनैब दंदीवाल व वशिष्ठ अतिथि बीआरपी संजय कुमार, बीआरसी रेणू शर्मा रहे। आपको बता दें कि मंच का संचालन हिन्दी प्रवक्ता किरण कांत शर्मा ने किया। वहीं फील्ड संरक्षक अमित शर्मा व महेंद्र बोस ने पत्रकारिता के महत्व, कविता, कहानी, लेखनी विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर संपादकीय क्लब के डेस्क संरक्षक हिन्दी प्रवक्ता किरण कांत शर्मा ने मंच की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा रमनजोत द्वारा कविता के माध्यम से की। जबकि मनप्रीत कौर तथा कंचन द्वारा भी कहानी व नाटक की प्रस्तुति पेश कर समां बांधे रखे। गठित समूह सदस्यों को ग्राम स्तर, विद्यालय, ब्लाक, जिला स्तर पर आज के कार्यक्रम के अनुसार बालिका मंच, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ग्राम पंचायत के कार्य के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर भौतिक प्रवक्ता प्रभात सरन, समाज शास्त्र अमित शर्मा ने भी समाज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अशोक कुमार, गुरविंद्र सिंह, विक्रम खियालिया, सतपाल सिंह आदि स्कूल स्टाफ़, विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button