बीजेपी वर्कर ने पत्रकारों के साथ की बदतमीजी पार्टी कार्यालय में जमकर हुई गालीगलौज, जान से मारने की दी धमकी ll
केंद्रीय मंत्री पत्रकारों के सवालों का सही जवाब नहीं दे पाई थी, इसलिए उसके जाने के बाद एक बीजेपी वर्कर ने पत्रकार बारे घटिया टिप्पणी की ll
भाजपा के रोहतक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में निमंत्रण देकर बुलाए पत्रकारों से बदतमीजी की कहानी ll
रोहतक – ( विकास ओहल्याण ) :- केंद्रीय राज्य मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आखिर में कुछ सवालों के जवाब सही से नहीं दे पा रही थी। हालांकि, तमाम वाजिब सवाल थे लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं थे। ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करके वे रूम से निकल गई। इसी दरमियान सवालों से नाराज एक छुटभैये नेता जी ने सवाल पूछने को लेकर पत्रकार साथी पर घटिया टिप्पणी की जिसके जवाब में The Tribune के वरिष्ठ और सम्माननीय पत्रकार भाई सुनित धवन ने उन्हें टोका तो नेताजी ने दौबारा बदतमीजी करते हुए पत्रकार को गालियां और धमकी भी दी। कुछ मीडिया कर्मियों ने माहौल को किसी तरह शांत करवाया लेकिन अफसोस कि भाजपा के वे तमाम नेताजी मूकदर्शक बने रहे जिनको तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए था।अक्सर अनुशासन की बातें करने वाली भारतीय जनता पार्टी को ऐसे घटिया किस्म के नेता पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जिसे बात करने तक की तमीज नहीं है। ऐसे लोग सिवाय इमेज बिगाड़ने के कुछ नहीं करते। सोचा जा सकता है जब प्रदेश कार्यालय में निमंत्रण देकर बुलाए गए पत्रकारों के साथ ये जनाब ऐसी घटिया हरकत कर सकते हैं तो सत्ता के नशे में चूर अपने पार्टी दफ्तर से बाहर आम लोगों के साथ इनका व्यवहार कितना सभ्य होगा ।। @newstodayhry #newstodayhry