Haryana
Trending

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग के छात्राओं द्वारा डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए।।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग के छात्राओं द्वारा डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में कॉमर्स विभाग के छात्राओं द्वारा डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए विषय पर कॉमर्स विभाग की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा ऊषा द्वारा किया गया। बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा हैप्पी ने बताया कि डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी तब होती है जब अपराधी विभिन्न तरीकों से व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी तक अनाधिकृत पहुंच प्राप्त करते हैं। तदुपरांत रमनदीप ने डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी के प्रकार बताए कि कैसे फिशिंग ईमेल के माध्यम से अकाउंट हैक होता है। ये ईमेल अक्सर विश्वसनीय लगते है, जो प्राप्तकर्ताओं को धोखाधड़ी शुरू करने वाले छिपे हुए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करते हैं। उसके बाद छात्रा वंदना ने एटीएम स्कीमिंग के प्रकार बताए, कैसे मैग्नेटिक सिस्टम से हैकर्स एटीएम का पिन हैक कर लेते है। बीकॉम की छात्रा खुशन ने बताया कि अगर डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी हो जाए तो इसके बाद क्या कदम उठाए जाए, इससे छात्राओं को अवगत कराया। तदुपरांत लखबीर व कनिका ने बताया कि कैसे हम डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते है, इसके बारे में जानकार दी। रिद्धिमा ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान कॉमर्स विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रो. विभू तनेजा, असिस्टेंट प्रो. ममता रानी व असिस्टेंट व प्रो. रितु बाला उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की सभी छात्राएं उपस्थित रही ।अंत में महाविद्यालय निर्देशिका डॉ.कुलदीप कौर आनंद व प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा छात्राओं के कार्यक्रम में किए गए प्रदर्शन को देखकर प्रशंसा की वह भविष्य में ऐसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button