NHM के कच्चे कर्मचारी चढ़े पानी की टंकी पर।। DSP सुभाष चंद सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर ।।
NHM के कच्चे कर्मचारी चढ़े पानी की टंकी पर।
जिला लघु सचिवालय में बने जल घर की टंकी पर चढ़े कर्मचारी ।
आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों को पक्का करने की पॉलिसी की मांग को लेकर चढ़े कर्मचारी ।
पिछले 10 दिनों से प्रदेश के सभी जिला में धरने पर बैठे थे एनएचएम के कर्मचारी।
जिला प्रधान कुंदन सहित 4 कर्मचारी चढ़े पानी की टंकी पर ।
NHM कर्मचारियों का कहना 10 से 25 सालो से दे रहे है स्वास्थ्य विभाग को सेवा ।
DSP सुभाष चंद सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर ।
आशा वर्करों व सर्व कर्मचारी संघ ने भी दिया समर्थन
प्रदेश में 16000 NHM कर्मचारी है, जिसमे केवल 693 कर्मचारी सिरसा जिला में है।
सिरसा – ( अक्षित कम्बोज ) :- पिछले 10 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे NHM के कर्मचारी आज अपनी मांगे पूरी न होते देख लघु सचिवालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। एनएचएम के चार कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जता रहे हैं,तो वहीं अन्य एनएचएम कर्मचारी टंकी के पास धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा और टंकी पर चढ़े कर्मचारी नीचे नहीं उतरेंगे। वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। NHM के प्रदर्शन को आशा वर्करों व सर्व कर्मचारी संघ ने समर्थन दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए वीरपाल कौर, सुरिंदर सामा व चंदरपति ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार NHM कर्मचारी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार उनकी और कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। आज 4 कर्मचारी रोष स्वरूप अपनी मांगो को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता कर्मचारी टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से अलग-अलग तरीके से कर्मचारी अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहे थे। लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी मांगों की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांग यही है कि उन्हें नियमित किया जाए। उन्होंने बताया कि वह लगातार 25 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें पक्का नहीं कर रही है। हर बार उन्हें केवल झूठा आश्वासन ही मिलता है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के लगभग 16000 से ज्यादा कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं सिरसा के 693 कर्मचारी इस रोष प्रदर्शन में शामिल है। उन्होंने एक बार फिर कहा की जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता चार साथी जो टंकी पर चढ़े हैं वह टंकी से नहीं उतरेंगे और बाकी कर्मचारी यही धरना लगाकर अपना रोष जताते रहेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry