Uncategorized
Trending

अलीकां में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट हुआ सम्पन्न।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव अलीकां स्थित न्यू खेल मैदान में माता करतार कौर आश्रम अलीकां, ग्राम पंचायत, युवा क्लब, अलीकां कबड्डी टीम सदस्यों द्वारा नगर निवासियों के सहयोग से सोमवार, मंगलवार को 5 वां दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा पंजाब से अनेक टीमें पहुंचीं। पहले दिन 40 किग्रा भार वर्ग में लंबी की टीम ने अलीकां टीम को हराया। विजेता टीमों को क्रमशः 3100 रु – 2100 रु इनाम देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 50 किग्रा भार वर्ग में अलीकां पीर बाबा टीम ने कोट फत्ता टीम को हराया। विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमशः 6100 रु- 4100 रु देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट जाफी व रेडर भी सम्मानित किए। इसके अलावा 62 किग्रा भार वर्ग में जेबरा हरियाण व डेरा अलीकां की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में हुए रोचक मुकाबले में जेबरा हरियाणा ने आधे अंक के अंतर से डेरा अलीकां टीम को हराया। विजेता टीमों को ट्राफी सहित क्रमशः 9100 रु – 7100 रु तथा बेस्ट जाफी शुटर जेबरा व बेस्ट रेडर भूरिया राखी हिसार शंटी कोट फत्ता आदि बेस्टों को कप देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शुगर चेक व खून चेक शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरपंच अमित कुमार, प्रधान कुलदीप सिंह, रवि, रवि, बब्बू, ज्ञानी, विजय दहिया, गुरी आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodyhry

Related Articles

Back to top button