Haryana
सिरसा : इनसो के 22वें स्थापना दिवस पर CDLU में हुआ रंगारंग कार्यक्रम।।

इनसो के 22वें स्थापना दिवस पर CDLU में हुआ रंगारंग कार्यक्रम।।
- सिरसा – (अक्षित कम्बोज ) :- जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने किया कार्यक्रम को संबोधित।
-मंच से कई हिंदी व पंजाबी कलाकारों ने भी दी प्रस्तुति।
-मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कांग्रेस बिन दूल्हे की बारात।
-सभी कांग्रेसी नेता करते हैं सरकार बनाने के दावे लेकिन नहीं है चेहरा फाइनल।
-बीजेपी से गठबंधन करना रही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल।
-बीजेपी की सोच आज के भारत को बॉर्डर लाइन बनाना और 2047 तक उसे छूना।
-विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
-युवाओं की सरकार बनाना जेजेपी का उद्देश्य।
-सरकार बनने पर युवाओं, कांग्रेस व महिलाओं के लिए की अनेक घोषणाएं ।। @newstodayhry #newstodayhry