हनुमानगढ़ : नशा मुक्त मानस अभियान में जुड़ेंगे किसान ।।
नशा मुक्त मानस अभियान में जुड़ेंगे किसान ।।
नशा मुक्त ‘मानस‘ अभियान की समीक्षा बैठक ।।
जिला कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों को दिए निर्देश।।
हनुमानगढ़ – ( राजरतन पारीक ) :- नशा मुक्त हनुमानगढ़ के ‘‘मानस अभियान‘‘ में जिला प्रशासन के साथ जनसमुदाय भी शामिल हो रहा हैं। जिला कलेक्टर कानाराम के नेतृत्व में जिलेभर में जनजागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। इनका असर पुलिस की सख्त कार्रवाई में भी नजर आया है। अब अभियान में जिले के किसान भी शामिल होंगे। इसके लिए जिला कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की साप्ताहिक और नशा मुक्त अभियान की प्रगति पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान जिले में किसानों को अभियान से जोड़े, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक कर सके। उन्होंने कहा कि गांवों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग मिलकर कार्यशालाएं करें। श्रम विभाग ईंट भट्टों पर श्रमिकों को जागरूक करें। आबकारी विभाग रात 8 बजे बाद शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर परिषद नारा लेखन के साथ-साथ शहरी वार्डों में जागरूकता कार्यक्रम और उच्च शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्त अभियान पर संगोष्टियां कराएं। स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस जैसे संगठन भी कार्यक्रम आयोजित करें। नशा प्रवृति की रोकथाम और आमजन की जागरूकता के लिए जिला कलेक्टर कानाराम के निर्देशन में सीएमएचओ कार्यालय में हेल्पलाइन नम्बर 01552-260295 शुरु किया गया है। इस पर नशे से पीड़ित व्यक्ति, परिजन तत्काल सहायता के लिए अथवा नशे से संबंधित सूचनाएं दे सकते हैं।। @newstodayhry #newstodayhry