रोहतक :- युवक की तेजधार हथियार से की हत्या , सांपला में मिला शव।।
युवक की तेजधार हथियार से की हत्या , सांपला में मिला शव।।
डेड बॉडी के हाथ पर D दिनेश लिखा हुआ है।।
रोहतक – ( विकास ओहल्याण ) :- रोहतक जिला के सांपला में हाइवे 334 बी के सर्विस रोड पर एक 32 वर्षीय युवक का शव मिला हैं। मृतक के हाथ व पैर बंधे हुए है।शरीर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या की गई हैं.. सांपला थाना प्रभारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी मौके पर पहुचे ओर हालात को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया हैं । प्रथम दृष्टि से लगता है युवक का शव यहाँ फेका गया है। म्रतक की उम्र तकरीबन 35 वर्ष है और हाथ पर D दिनेश लिखा हुआ है हाथ पैर बन्धे हुए हैं शरीर पर तेजधार हथियार के अनेको वॉर किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई डेड हाउस में भेजा गया है।। @newstodayhry #newstodayhry