पूर्व IAS अधिकारी गधों के जरिये करेगे जनता को जागरूक।।
दो गधों को ढोल के साथ लेकर निकले पूर्व IAS अधिकारी प्रवीण कुमार।।
फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा में गधों के साथ दिखे IAS प्रवीण कुमार।।
पूर्व IAS का मानना है कि दूसरों को बदलने से पहले स्वयं को बदलना होगा।।
2001 बैच के IAS अधिकारी है प्रवीण कुमार।।
फरीदाबाद में DC तो गुरुग्राम MC कमिश्नर रह चुके है प्रवीण कुमार।।
बड़खल विधानसभा से चुनाव लड़ने की जता चुके हैं इच्छा।।
फरीदाबाद – ( सुनील चौधरी ) :- जहाँ एक तरफ चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान किया जा चुका है तो वही दूसरी तरफ 2001 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी चुनावो से पहले दो गंधो के साथ फरीदाबाद के लोगों को जागरूक करने के लिए निकले है। दरअसल पूर्व आईएएस अधिकारी का मानना है कि हमे दूसरे लोगो की सोच को बदलने से पहले स्वयं की सोच बदलनी होगी जो कि एक ढोल व दो गंधो के साथ लोगो की सोच को बदलने के लिए निकले है। आपको तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह नजारा फरीदाबाद की बड़खल विधान सभा का है। जहॉ पर आप देख सकते है कि 2001 बैच के आईएएस अधिकारी एवं फरीदाबाद के पूर्व डीसी तथा गुरुग्राम जिला के पूर्व नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर प्रवीण कुमार दो गधों को पकड़े हुए दिखाई दे रहे है। जिनका मानना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने अचार विचारों पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं और वह लोगों को इन गधों के माध्यम से एक संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपनी मानसिकता को ठीक करें। 2001 बैच के आईएएस डॉक्टर प्रवीण कुमार हरियाणा कैडर में कई साल सेवाएं देने के बाद अपने कार्यकाल के दौरान भी अपने कार्य को लेकर एक अनोखे अंदाज में जाने जाते थे। जो कि अपने अनोखे अंदाजों के चलते वह अक्सर लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने रहते थे। लेकिन पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार रिटायरमेंट के बाद भी किसी ना किसी विषय को लेकर लोगों को अपने अनोखे अंदाज में जागरूक करने का काम करते रहे है। लेकिन अबकी बार उनका जो अंदाज है वह बिल्कुल अलग है जो कि दो गधों के साथ एक ढोल वाले को लेकर बड़खल विधानसभा की गलियों में घूमकर लोगों को अपना मैसेज दे रहे है। जिनका कहना है कि लोग इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जीने का वास्तविक तरीका भूलते दिखाई दे रहे हैं और अपने निजी स्वार्थ के चलते एक दूसरे के शोषण करने पर उतारू हो गए है। लेकिन देखना इस बात का होगा पूर्व आईएएस द्वारा चलाये जा रहे इस अजूबे अभियान का लोगो पर कितना असर पड़ता है।। @newstodayhry #newstodayhry