crimeharyana

हरियाणा :- लावारिस बैग मिलने से आने जाने वाले लोगों में एक दहशत का माहौल ।।

अंबाला – ( राहुल जाखड़ ) :- अंबाला छावनी बस स्टैंड पर एक लावारिस बैग मिलने से आने जाने वाले लोगो में एक दहशत का माहौल नज़र आया। थोड़ी देर में ही पुलिस ने बस स्टैंड परिसर में पड़े बैग के आसपास पुलिस का पहरा बैठा दिया व लोगो को वहां जाने से रोका। थोड़ी ही देर में बम्ब सकवायर्ड टीम मौके पर पहुंचे व बैग का मुआयना किया साथ ही बैग खोला तब तक लोगो की साँसे अटकी रही लेकिन बैग खोलते ही उसमे से कुछ कपडे व मोबाइल चार्जर निकला तब लोगो ने राहत की सांस ली। SHO थान पड़ाव देवेंद्र ने बताया कि ये एक मॉक ड्रिल थी। अंबाला छावनी बस स्टैंड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक संदिग्ध बैग लोगों को दिखाई दिया। जिसके बाद बस स्टैंड पर बॉम्ब स्क्वाड टीम पहुंची और बैग को आधुनिक मशीन की मदद से जांचा गया। बैग में कुछ संदिग्ध चीज नहीं मिली जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। वही बाद में पता लगा कि यह एक मॉक ड्रिल थी। समय समय पर ये मॉक ड्रिल विभाग द्वारा की जाती है ताकि अगर ऐसी कोई स्तिथि आए तो उसके लिए टीमें तैयार रहे। इस दौरान कैंट के बस स्टैंड पर एक बैग रखा गया जिसको जांचने के लिए बॉम्ब स्क्वाड की टीम को बुलाया गया और बस स्टैंड को खाली करवा दिया गया इस बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया की समय-समय पर ये मॉकड्रिल की जाती है ताकि अगर ऐसी कोई स्थिति हो तो टीम उसे आसानी से निपट पाए।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button