यमुना नदी में मिला युवक का शव,परिवार के लोगों ने लगाए हत्या के आरोप।।
इंद्री – ( विजय कांबोज ) :- इंद्री हलके के गांव चौरा खालसा के रहने वाले अंग्रेज सिंह का यमुना नदी में शव मिलने से सनसनी फैल गई मृतक के भाई हरप्रीत ने बताया कि कलसोरा गांव से मृतक के दोस्त का फोन आया कि वह उसे मिलना चाहता है और उसे गांव में बुला रहे है फ़ोन पर बात करने के बाद अंग्रेज उनसे मिलने के लिए चला गया और यमुना नदी के पास बैठकर तीनों ने शराब का सेवन किया उसके बाद अंग्रेज यमुना नदी में नहाने के लिए चला गया नहाते समय मृतक यमुना नदी के काफी अंदर चला गया जिससे वह डूबने लगा मृतक के भाई ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसकी कोई मदद नहीं की मृतक के भाई ने कलसौरा गांव के दो युवको पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं उन्होंने प्रशासन से अपील की है मृतक के हत्यारे को गिरफ्तार कर उन्हें न्याय मिले इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की यमुना नदी में एक युवक डूब गया है जिसकी सूचना के आधार पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवको से भी पूछताछ की जारी है मृतक चौरा खालसा गांव का रहने वाला है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किन कारणों से मृत्यु हुई है परिवार वालों की शिकायत पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।। @newstodayrhy #newstodayhry
#haryana #newstodayhry About Business Classic Color Content crime farming department Foods Games Life Style NewstODAYHARYANA Newtoday Team Tech Timeline Travel World