अम्बाला:- सिख समाज ने किया एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन ।।
सिख समाज ने किया एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन
अंबाला – ( राहुल जाखड़ ) :- अंबाला में आज सिख समाज ने एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया इस दौरान 8 को करनाल में होने वाले सम्मेलन में सभी को आने का न्योता दिया वही चुनावो को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है, सिख समाज ने चुनावो में अपने हक की सीटे मांगी तो कहा की जो दल सीखो को उनका दर्जा देगा वे उन्ही के साथ जाएंगे। सितंबर को हरियाणा के करनाल में सिख महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर प्रदेशभर में मीटिंगों का सिलसिला जारी है। वही आज अंबाला में भी सिख समाज द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमे सभी को 8 सितंबर को करनाल में होने वाले महासम्मेलन का न्योता दिया गया। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए समाजसेवी प्रीतपाल सिंह पन्नू ने बताया की इस हरियाणा में जो सीखो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और सीखो की 12 मांगे हैं उनके लिए ये महास्मेलन किया जा रहा है उन्होंने बताया की सीखो की लगभग 18 लाख वोट बैंक है फिर भी सीखो को सीटे नहीं दी जाति और उन्हें वो दर्जा नहीं दिया जाता। वही उन्होंने बताया की आने वाले चुनावों को लेकर भी एक बड़ा फ़ैसला लिया जायेगा सभी राजनीतिक दलों से बात की जाएगी जो भी दल सीखो को उनका दर्जा और अधिकार देगा सिख उन्ही का समर्थन करेंगे।। @newstodayhry #newstodayhry