crimeharyana

हनुमानगढ़:- रात को जागरण में हुआ था झगड़ा सुबह धरने पर बैठे ग्रामीण ।।

मानसिंह को हॉस्पिटल में मृत घोषित करने के बाद कोहराम मच गया

घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या, पिता-भाई और एक पड़ोसी घायल।।

रात को जागरण में हुआ था झगड़ा; धरने पर बैठे ग्रामीण।।

मानसिंह को हॉस्पिटल में मृत घोषित करने के बाद कोहराम मच गया।।

हनुमानगढ़ – ( राजरतन पारीक ) :- जागरण के दौरान झगड़ा होने के बाद सुबह युवक की हत्या कर दी गई। सिर में गोली लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। फायरिंग में पिता-भाई सहित तीन लोग घायल हो गए। मामला नोहर के फेफाना थाना क्षेत्र के गांव ढाणी लाल खां में रविवार सुबह 8 बजे हुआ। इधर, घटना के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने हॉस्पिटल के सामने मेगा हाईवे को जाम कर दिया। शव लेने से इनकार कर आरोपी को पकड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं। फेफाना थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे ढाणी लाल खां निवासी मानसिंह सहू (25) अपने पड़ोसियों के साथ घर के बाहर बैठा था। तभी बोलेरो सवार नियाज खां (35) ने करीब 6-7 साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में उसका भाई संजीव और पिता मदन लाल सहू, पड़ोसी मांगीलाल साहरण भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत नोहर उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। तीनों घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। घटना के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों सुबह करीब 11.50 बजे हॉस्पिटल के सामने मेगा हाईवे को जाम कर दिया। शव लेने से इनकार कर आरोपी को पकड़ने की मांग पर अड़े हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फेफाना पुलिस समझाइश का प्रयास कर रही है। वहीं कलेक्टर कानाराम और SP विकास सांगवान भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को पकड़ने के साथ ही घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और पूरे थाने को सस्पेंड किया जाए। आपकों बता दें कि शाम को 6 बजे तक भी प्रशासन और परिजनों के बीच मांगों को लेकर सहमति नहीं बनी है। ऐसे में शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई भी नहीं हो सकी। पड़ोसी युवक जुगती सहु ने बताया कि गोगा के मंदिर में जागरण का कार्यक्रम था। लाइट डेकोरेशन की वजह से रास्ता बंद था। आरोपी नियाज खां बोलेरो कैंपर लेकर आया था। इस दौरान लाइटिंग को हटाकर रास्ता खोलने की बात पर अड़ गया। इस पर मानसिंह ने कहा कि घर जाने के और भी रास्ते हैं। ग्रामीणों की समझाइश के बाद आरोपी दूसरे रास्ते से चला गया। आरोपी नियाब खां सुबह करीब साढ़े 7 बजे मानसिंह के घर आया था और रात के झगड़े की बात को लेकर धमकी दी। वापस आने की बात कहकर आरोपी मौके से चला गया। करीब आधे घंटे बाद बोलेरो कैंपर में करीब सात लोगों के साथ वापस आया। सभी के पास तलवारें-लाठियां और पिस्टल थी। घर के बाहर आते ही हमला कर दिया। संभलने का भी मौका नहीं दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और सभी आरोपी कैंपर से फरार हो गए। चारों को लोगों ने नोहर हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां मानसिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फेफाना थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। मानसिंह अपने पूरे परिवार के साथ खेती करता था। मानसिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मानसिंह का एक बेटा है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button