PUNJAB
पटियाला :- गांव में देखा गया चीता, लोगों में डर, प्रशासन ने गांव में पिंजरें लगाए।।
प्रशासन ने गांव में पिंजरें लगाए
गांव में देखा गया चीता, लोगों में डर, प्रशासन ने गांव में पिंजरें लगाए।।
पटियाला – ( न्यूज़ टुडे ब्यूरो ) :- पटियाला के गांव बरन में गांव वासियों का कहना भी एक चीता गांव में देखा गया जिसकी वजह से गांव वाले के बीच में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव वालों का कहना है जीते ने अभी तक किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन जानवरों को मार रहा है जिसके चलते हुए गांव वाले काफी डर रहे हैं गांव वालों का यह भी कहना है गांव वालों को खेतों में जाना भी मुश्किल लग रहा है और दूसरी range officer ने बताया कि हमारी चीते को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है कई जगह पर पिंजरे भी लगा दिए गए हैं और आधुनिक हथियार भी जो उसको पकड़ने के लिए रखे हुए।। @newstodayhry #newstodayhry