कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार वाली कहावत हुई।।
रानियां हल्के से कांग्रेस के कई नेताओं ने उम्मीदवारी जताई।।
शिल्पा वर्मा ने रानियां हल्के से कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी ठोकी।।
शिल्पा वर्मा का दावा पिछले 20-25 सालों से कांग्रेस के लिए कर रही हूँ काम।।
रानियां हल्के की टिकट पर मेरी दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत।।
रानियां की टिकट मेरे को मिलती है तो कांग्रेस हाई कमान की जीत हासिल करने के बाद सीट दूंगी।।
सिरसा – ( अक्षित कम्बोज ) :- हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर अब टिकटों के दावेदार खूब सामने आ रहे हैं एक एक सीट पर कई दर्जन दावेदार अपनी पार्टियों के लिए टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के सामने भी अब दुविधा हो गई है कि किस विधानसभा सीट से किस नेता को टिकट दी जाए। जी हां आपने जरूर सुना होगा एक अनार सौ बीमार, ऐसी ही कहावत बिल्कुल कांग्रेस पार्टी के साथ साथ भाजपा और दूसरी पार्टियों में हरियाणा प्रदेश में देखने को मिल रही है। हरियाणा में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में 90 सीटों में से तकरीबन 2700 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव में रानियां विधानसभा से ओबीसी महिला की भागीदारी को लेकर समाज के लोग आज मीडिया से रूबरू हुए और सुनीता उर्फ शिल्पा वर्मा एडवोकेट को टिकट देने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में कुम्हार ऑल इंडिया पॉलिटिकल फेडरेशन के मुख्य राष्ट्रीय सचिव दर्शन प्रजापति ने कहा कि रानियां विधानसभा सिरसा का सेंटर पॉइंट है और यहां सुनीता उर्फ शिल्पा वर्मा एडवोकेट लंबे समय से जनसेवा मेंं जुटी हुई है। रानियां में नशा सबसे बड़ी समस्या है और धरातल पर देखे, तो सत्तासीन नेताओं ने नहीं किया। हम चाहते है कि हमारे समाज की महिला को राजनीति में आगे आने का अवसर मिले। शिल्पा वर्मा पढ़ी लिखी नेत्री है और एडवोकेट है। शिल्पा ने धरातल पर रहते हुए काम करवाए है। ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाली शिल्पा वर्मा का अच्छा खासा जनाधार रानियां विधानसभा मेंं है, इसलिए कांग्रेस हाईकमान से मांग है कि रानियां विधानसभा से शिल्पा वर्मा को टिकट दी जाए। सुनीता उर्फ शिल्पा वर्मा ने कहा कि वे लंबे समय से लोगों के बीच है। हर स्तर पर जाकर लोगों के काम करवाए है। लेकिन विकास करवाने के लिए पॉवर में आना होगा। इसलिए वे एमएलए बनना चाहती है। रानियां में बेशक उन्होंंने ग्राउंड पर रहकर लोगों के काम करवाए लेकिन विकास कुछ भी नहीं हुआ। रानियां की सडक़ों पर जब वे जाती है, तो आंसू निकल आते है। रानियां के जो हालात है, उसे देख पूरा निश्चय है कि इस बार पार्टी मौका दे, वे चुनावी रण मेंं उतरे और रानियां के हालात बदल दें। रानियां को उपमंडल का दर्जा दिलाना, रानियां नशा मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सुनीता उर्फ शिल्पा वर्मा एडवोकेट ने कहा कि कल यानी 27 अगस्त को मेरा इंटरव्यू है, पूरा विश्वास है कि वे इस इंटरव्यू में पास होंगी और टिकट उन्हें ही मिलेगी।। @newstodayhry #newstodayhry