
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एवं मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन।।
रेवाड़ी में गोपाल देव चौक पर आप कार्यकर्ताओं ने कंगना के बयान की निंदा कर प्रदर्शन और नारेबाजी कर इस्तीफे की मांग की।।
सिरसा – ( अक्षित कम्बोज ) :- अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री एवं मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयान के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। सिनेमा की एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत खुद के बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती है। उनके बयान को लेकर मनोरंजन से लेकर सियासी दुनिया तक कई बार विवाद हो चुका है। कंगना रनौत ने एक बार फिर से किसानों पर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में बहस शुरू हो गई। कंगना रनौत के बयान के खिलाफ रेवाड़ी में आम आदमी पार्टी ने विवादित बयान को लेकर स्थानीय गोपाल देव चौक पर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन तथा नारेबाजी करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से उनके सांसद पद से इस्तीफे की मांग की है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा किसानों के प्रति दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं तथा मांग करते हैं कि जो भी मंत्री, विधायक, इस तरह की अभद्र टिप्पणियां किसान व खिलाड़ियों पर करते हैं, उनका भाजपा बड़ी लीडरशिप को इस्तीफा लेना चाहिए। उन्होंने भाजपा की लीडरशिप पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं के आदेश अनुसार इस तरह की टिप्पणियां करते हैं वरना उनको इस्तीफा लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसानों से माफी नहीं मांगी गई तो दिल्ली में आंदोलन होगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है। जब बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं। कंगना रनौत के ताजा बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी को बाकायदा प्रेस रिलीज जारी करना पड़ा। बीजेपी ने कहा कंगना का बयान, बीजेपी का बयान नहीं है। बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है।। @newstodayrhy #newstodayhry