Haryana
Trending
एंकर हेल्पिंग हैंड ग्रुप द्वारा आज वर्कशॉप रोड स्थित थापर ग्राउंड के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।
एंकर हेल्पिंग हैंड ग्रुप द्वारा आज वर्कशॉप रोड स्थित थापर ग्राउंड के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- हेल्पिंग हैंड ग्रुप द्वारा आज वर्कशॉप रोड स्थित थापर ग्राउंड के पास पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी की नव निर्वाचित मेयर सुमन बहमनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।मीडिया से बात करते हुए मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने पौधारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि वृक्ष न केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन बनाए रखने और धरती को हरा-भरा रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry