crimeFoodsharyana

गुरुग्राम :- मदर डेयरी के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी ।।

सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग ने की रेड

मदर डेयरी के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी
सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग ने की रेड।।
घी सहित कई अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर लैब में भेजे।।
सूचना के आधार पर सिकंदरपुर बढा गांव में की गई रेड।।

गुरुग्राम :- ( पायल शर्मा ) :- त्यौहारों का सीजन शुरू होते ही नकली खाद्य पदार्थों की सप्लाई भी शहर में होने लगी है। सीएम फ्लाइंग और खाद्य सामग्री विभाग के अधिकारियों ने सिकंदरपुर बढा गांव में सूचना के आधार पर रेड की है। टीम को यहां नामी कंपनी के देसी घी के नाम पर नकली घी बेचे जाने की सूचना मिली थी। टीम ने यहां से न केवल देसी घी के सैंपल लिए बल्कि अन्य खाद्य सामग्रियों के भी सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। वहीं, नामी कंपनी के अधिकारियों ने भी अपनी कंपनी के नाम से बेचे जा रहे घी के सैंपल अलग से लेते हुए जांच के लिए भेज दिए हैं। दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सिकंदरपुर बढा गांव में स्वास्तिक जनरल स्टोर पर मदर डेयरी के नाम से नकली घी बेचा जा रहा है। इस पर सीएम फ्लाइंग ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर एक टीम तैयार की और मदर डेयरी के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया। जब टीम मौके पर पहुंची तो दुकान में रखे मदर डेयरी के घी को कब्जे में लिया और मदर डेयरी के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने घी की पैकिंग को संदिग्ध मानते हुए कब्जे में लिया। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग विभाग ने यहां से मदर डेयरी के देसी घी के साथ-साथ पतंजलि घी, चावल, चीनी, मसूर दाल व गुड़ के पाउडर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चौहान के मुताबिक, मदर डेयरी के अधिकारियों ने घी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि उनके द्वारा भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। वहीं, विभाग की तरफ से भी सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।। @newstodayhry #newstoydahry

Related Articles

Back to top button