
सिरसा :- ( अक्षित कम्बोज ) :- हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है सभी चेहरे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं हरियाणा लोकहित पार्टी से सिरसा से गोपाल कांडा मैदान में है और अब उनके प्रचार के लिए कांडा बंधुओ ने पूरी तरह से कमर कस ली है और घर-घर जाकर कांडा बंधुओ की तरफ से वोटो की अपील की जा रही है ll @newstodayhry #newstodayrhy