हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह पहुंचे।।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह पहुंचे।


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह पहुंचे। प्रथम दीक्षांत समारोह राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और आयुष मंत्रालय के सचिव भी रहे मौजूद। इस समारोह में 126 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने के साथ-साथ 26 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । जिसमें 23 लड़कियां शामिल थी। शासी निकाय राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, नई दिल्ली के अध्यक्ष पद्मभूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा को मानद उपाधि से नवाजा गया । इनमें 26 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया खास बात यह है कि 26 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों में 23 छात्राएं रही और तीन पुरुष छात्र थे। श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय। दीक्षांत समारोह में 46 ग्रेजुएट विद्यार्थियों को 126 पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इनमें 26 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया खास बात यह है कि 26 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों में 23 छात्राएं रही और तीन पुरुष छात्र थे। हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि खुशी की बात है यहां से डिग्री प्राप्त करने वाले करीब 100 छात्रों सरकारी नौकरी मिल चुकी है । लेकिन ये डिग्री केवल नौकरी के लिए नहीं है आप जनता के बीच जाकर बेरोजगारों को रोजगार देने वाले बनने का काम करे। आयुर्वेद की मान्यता बहुत बढ़ गई है ये मान्यता जितना आगे बढ़ेगा उतना आयुर्वेद आगे बढ़ेगा हमें आयुर्वेद पर भरोसा होना चाहिए । कई बार लोग समझते है कि जड़ी बूटी से क्या होने वाला है । इससे मन में अशांति पैदा हो जाती है । लोग तत्काल इलाज के लिए इंजेक्शन या एलोपैथी की ओर जाते है लेकिन उससे साइड इफेक्ट्स भी है। मेरा ये मानना है धीरे धीरे जो आगे बढ़ेगा वो स्थाई रूप में रहता है।। #newstodayhry @newstodayhry