haryanaTech

हरियाणा में 12वीं पास छात्रों के लिए VLDA के नियमों में बदलाव को लेकर ख़ुशख़बरी ।।

अब 12वीं पास छात्र कर सकेंगे डिप्लोमा

अब 12वीं पास छात्र कर सकेंगे डिप्लोमा ।।

हरियाणा:- ( न्यूज़ टुडे ब्यूरो ) :- हरियाणा क्षेत्र के छात्रों के लिए सामने आई अच्छी खबर। स्कूलों में पढ़ने वाले किसी भी संकाय में 12वीं पास छात्र वीएलडीए के लिए अप्लाई और डिप्लोमा भी कर सकेंगे। इससे पहले केवल बारहवीं कक्षा में मेडिकल से पास आउट स्टूडेंट ही इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते थे। परन्तु अब हरियाणा प्रदेशभर में वीएलडीए यानि पशु चिकित्सा और पशुधन विकास सहायक डिप्लोमा करने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। इसके लिए अब आर्ट कॉमर्स और नॉन मेडिकल संकाय से पास छात्रों को भी डिप्लोमा कर सकेंगे। इसके लिए पशुपालन एवं डायरिंग विभाग हरियाणा द्वारा ऑफिशियल पत्र भी जारी कर दिया गया है। नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इन नियमों को लागू किया गया है।

2018 में योग्यता को बदलने हेतु हुआ था विवाद।।

जानकारी के अनुसार साल 2018 से ही वीएलडीए करने के नियमों में बदलाव के लिए हिसार लुवास यूनिवर्सिटी में धरना दिया गया था। इसी प्रकार अब बदली गई योग्यता 6 वर्ष पूर्व बदली जानी थी जिसके लिए विरोध होने पर इस नियम पर रोक लगा दी गई थी जोकि अब लागु कर दिया गया है।

हरियाणा में है 17 वीएलडीए कॉलेज ।।

वीएलडीए डिप्लोमा के लिए प्रदेशभर में 17 कॉलेज है। हिसार के लुवास विश्वविद्यालय के अनुसार हिसार, महेंद्रगढ़, भिवानी, सिरसा, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद, झज्जर, पंचकूला, जींद और पलवल में कुल 17 वेटरनरी कॉलेज है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button