haryanapolice department

हरियाणा :- सिरसा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।।

सिरसा के डबवाली क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

सिरसा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।।
भारी संख्या में पुलिस के जवान रहे तैनात।।
सिरसा के डबवाली क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च।।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निकाला फ्लैग मार्च।।
ओढ़ां थाना प्रभारी अनिल सोढ़ी का बयान शांतिपूर्वक चुनाव करवाएंगे।।

सिरसा :- ( अक्षित कम्बोज ) :- हरियाणा विधानसभा चुनावो को लेकर सिरसा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में डबवाली विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ओढा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गावो में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना पेदा हो । ओढा थाना प्रभारी अनिल सोढ़ी ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस की तरफ से गांवों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ताकि किसी भी तरह की आपराधिक घटना गतिविधि को रोका जा सके और आमजन में यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिना किसी डर भय के वह अपने मत का प्रयोग करें वहीं उन्होंने बताया कि आगे भी जब तक मतदान नहीं हो जाता पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और यह सुनिश्चित करेगी कि जिला में किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी न हो सके।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button