गठबंधन में सिरसा और आसपास की सीटों पर चुनाव लड़ेगी हलोपा, सीटों की घोषणा जल्द – गोपाल कांडा ।।
सिरसा :- ( अक्षित कम्बोज ) :- विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी एनडीए का एक घटक दल है। हलोपा सिरसा व फतेहाबाद सहित आस-पास की सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही सीटों को लेकर घोषणा की जाएगी। गठबंधन के नाते उन्हें प्रदेश की कई सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों पर चुनाव लड़ने की बजाए सिरसा व आस-पास की सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अगले दो-तीन दिन में इस पर फैसला हो जाएगा। विधायक एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा में बढ़ते नशे का कारण बेरोजगारी है। सिरसा ही नहीं पूरा देश नशे की चपेट में है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए रोजगार देना जरूरी है। रोजगार के लिए औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देना होगा। गोपाल कांडा ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग 20-20 साल मंत्री, विधायक रहे लेकिन एक भी प्रोजेक्ट सिरसा के लिए नहीं ला सके।। @newstodayhry #newstodayhry