haryanapolice department
सिरसा :- आदित्य देवीलाल ने चेयरमैन पद से तुरन्त दिया इस्तीफा ।।
सिरसा :- ( अक्षित कम्बोज ) :- बड़ी ख़बर सिरसा से जहां सिरसा की राजनीति में बदलाव देखने को मिला है आदित्य देवीलाल ने हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया भाजपा की सूची जारी होने के पश्चात् डबवाली में भी हो बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आदित्य देवीलाल 2014 में डबवाली से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके है। डबवाली में पैनल में सिंगल नाम होने पर भी आदित्य देवीलाल का नाम नहीं आया।। @newstoayhry #newstodayhry